Jalandhar पुलिस कमिश्नर खुद हुए ठगी का शिकार, साइबर ठगों ने फेक Facebook ID बनाकर लोगों को भेजे मैसेज

जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई है। ठग लुधियाना में कई लोगों को मैसेज पर संदेश भेज चुके हैं।

जालंधर (पंकज) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर खुद ठगों का शिकार हो गए है, साइबर ठगों ने उनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को संदेश भेजने शुरू कर दिए है। पंजाब के जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई है।

ठग लुधियाना में कई लोगों को मैसेज पर संदेश भेज चुके हैं। लुधियाना चंडीगढ़ रोड के रहने वाले सोनू ने बताया कि वह सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक रहते हैं। उन्हें स्वप्न शर्मा के नाम से बनी फेसबुक ID से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। सोनू ने बताया कि उस व्यक्ति ने उसे कहा कि मेरा एक दोस्त संतोष कुमार है, वह आपको कॉल करेगा। वह CRPF में ऑफिसर है। उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह अपना फर्नीचर आइटम सेल करना चाहता है। सभी आइटम नई और अच्छी कंडीशन में है। अगर तुम्हें पसंद है तो खरीद लो।इस के अलावा कैलाश नगर रोड के रहने वाले सौरव अरोड़ा को भी स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक ID से मैसेज आया। उसने भी फर्नीचर आइटम सेल करने की बात कहीं।

पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। ये फेसबुक ID फेक बनी है। ID बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई की जाएंगी।

- विज्ञापन -

Latest News