जालंधर: सुरानुस्सी की रहने वाली 14 वर्षीय जपसिमरन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-14 जूनियर से 50 लाख रुपये का इनाम जीता है। बता दें कि जपसिमरन केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा की विघार्थी हैं। इनके पिता बलजीत सिंह रेलवे में इंजीनियर हैं और मां गुरविंदर कौर सरकारी प्राथमिक विद्यालय मुस्तफापुर में शिक्षिका हैं। जपसिमरन अपनी स्कूल ड्रेस में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचीं। पूछने पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय सुरानुस्सी से कई वीर जवान दिए गए हैं। मुझे इस स्कूल यूनिफॉर्म को पहनकर गर्व महसूस हो रहा है।
जपसिमरन ने बताया कि वह अपना ज्यादातर समय अपनी दादी मनजीत कौर के साथ बिताती थीं क्योंकि उनके माता-पिता दोनों ही नौकरीपेशा थे। यही कारण है कि वह अपनी दादी को अपनी पहली मां मानती हैं क्योंकि उन्होंने ही उन्हें सब कुछ सिखाया है। जीते हुए पैसों से जपसिमरन अपनी दादी के घुटनों का इलाज करवाना चाहतीं है, क्योकिं उनकी दादी के घुटनों में काफी दर्द रहता है। उन्होंने बताया कि बाकी रकम वह अपनी पढ़ाई के लिए रखेगी। जपसिमरन ने कहा कि वह IIT एस्ट्रोफिजिक्स की लाइन चुनेगी। उन्होंने बताया कि मेरी आदर्श कल्पना चावला हैं। मेरा सपना उनकी तरह अंतरिक्ष में जाने का है।