Jathedar Baljit Singh: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार एवं शिअद (आजाद) के अध्यक्ष भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने दावा किया कि सुखबीर बादल हरियाणा कमेटी पर कब्जा करने के लिए साजिश रच रहे हैं। जत्थेदार दादूवाल ने बताया कि 19 जनवरी को हुए चुनाव में विभिन्न गुटों के 24 सदस्य विजयी हुए जिनमें से जगदीश सिंह झींडा के 9, दीदार सिंह नलवी के 3, बादल दल के 5 तथा अकाली दल आजाद के 6 सदस्य जीते हैं। 16 सदस्य आजाद के तौर पर जीते हैं।
लेकिन कुछ लोग संगत को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं कि 22 उम्मीदवार आजाद के तौर पर जीते हैं। जबकि विभिन्न गुटों के 24 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि एकजुटता के माध्यम से ही बादल दल, जिससे हरियाणा कमेटी अलग हो गई थी, को दोबारा सत्ता में आने से रोका जा सकता है। हरियाणा सिख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी को लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा के सिखों ने बादल परिवार के नियंत्रण से मुक्त कराया।
हरियाणा के सिखों ने अलग कमेटी बनाकर धार्मिक प्रचार व गुरु घरों के प्रबंधन का आंदोलन चलाया है। गुरु की गोलक का दुरुपयोग रोका है। लेकिन अब सुखबीर सिंह बादल अपने साथियों के माध्यम से हरियाणा कमेटी पर दोबारा से कब्जा करना चाहते हैं जिसके लिए हरियाणा कमेटी के अलग अस्तित्व को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे नेताओं व उनके चुने हुए साथी सदस्यों को एकजुटता दिखाने की जरूरत है। जो बादलों की साजिश को नाकाम कर सकती है।