सब डिवीजन पट्टी में कवलप्रीत सिंह मंड ने डीएसपी का कार्यभार संभाला

उन्होंने चार्ज संभालते ही एक हंगामी मीटिंग बुलाई और हिदायते दी कि किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पे बक्शा नही जायेगा।

पट्टी: डीएसपी कवलप्रीत सिंह ने थाना डिवीजन पट्टी में कार्यभार संभाला, जिनका क्षेत्र के नेताओं और समुदाय के लोगों और न्याय पसंद लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने चार्ज संभालते ही एक हंगामी मीटिंग बुलाई और हिदायते दी कि किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पे बक्शा नही जायेगा।उन्होंने कहा कि साथी कर्मचारियों की मदद से हर दवा विक्र ेता और नशा करने वालों को कड़ी फटकार लगाई गई है कि या तो नशा करना बंद कर दें या फिर नशा बेचना बंद कर दें या फिर इलाका छोड़ दें। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों से भी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. और हर फरियादी को कानून के मुताबिक न्याय देना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नजायज हथियार रखते है उनको भी बक्शा नही जाएगा। कल कचहरी रोड पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो चुके थे लेकिन पुलिस उन पर करवाई कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को लोगो एवम इलाका वासियों से सहयोग की काफी उम्मीदें हैं जो अपराध पर नकेल कसने और गवाह बनने के लिए प्रशासन का साथ दे।

- विज्ञापन -

Latest News