लुधियाना : लुधियाना के पॉश इलाके सेंट्रा ग्रीन फ्लैट में तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई है। जिसके बाद इलाके के लोगों के बीच भय का माहौल है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। सुरक्षाकर्मी भी लाठी लेकर घूमते दिखे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि तेंदुए की ऊंचाई करीब ढाई से तीन फीट है, जो दीवारों पर चढ़कर बाहर निकल गया है। उन्होंने बताया कि जब तेंदुआ देखा गया तो अंदर रहने वाले लोगों के लिए आपातकालीन संदेश जारी किया गया। उन्हें अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई और सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया। वहीं, पुलिस को इसकी सूचना दी गई और एक टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की लेकिन अब तेंदुआ निकल चुका है। इसलिए आसपास के अन्य इलाकों में भी सतर्क रहने की जरूरत है।