चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। विजिलेंस विभाग ने मनप्रीत बादल के खिलाफ जमीन आवंटन मामले में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। मनप्रीत बादल के खिलाफ सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। मनप्रीत बादल के मुक्तसर जिले के बादल गांव स्थित घर पर भी विजिलेंस द्वारा छापेमारी की गई थी। बता दें कि इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। मनप्रीत बादल के खिलाफ विजिलेंस में बठिंडा शहरी सीट के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने शिकायत की थी।