लुधियाना: गांव नूरवाला में मंडी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा लड्डू के दफ्तर में बीते रविवार को हुई लूट मामले को लुधियाना पुलिस ने सुलझा लिया है। डीसीपी इन्वेस्टीगेशन वरिंदर पाल सिंह बराड़ के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ-1 के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा और थाना मेहरबान प्रभारी दविंदर सिंह गिल की पुलिस टीमों ने मामले को ट्रेस कर गैंग के तीन मेंबरों को फिल्लौर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात के समय इस्तेमाल किया 32 बोर पिस्टल समेत दो जिंदा रोंद, 315 बोर देसी पिस्तौल समेत एक रोंद, तेजधार दातर, लूट के 15 हज़ार और एक पैशन प्रो बाइक बरामद किया है। जानकारी देते हुए सीपी लुधियाना आईपीएस मंदीप सिंह सिद्धू और एडीसीपी तुषार गुप्ता आईपीएस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी फिलौर के रहने वाले हैं। जिनमें मौहल्ला ऊची घाटी का राजन कुमार उर्फ राजा, जिस पर पहले वर्ष 2017 में जालंधर के बस्ती बावा खेल थाना में हत्या का मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी 2019 मार्च महीने में जेल से जमानत पर बाहर आया है। दूसरा मामला मौहल्ला माता कलसी नगर का करण कोहिनूर है, जिस पर पहले बीते वर्ष की अप्रैल को थाना फिलौर में हत्या प्रयास के तहत मामला दर्ज है।
तीसरा आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी गली छत्ती चौड़ा खुह का रहने वाला है। जिस पर भी पहले एक हत्या प्रयास का मामला दर्ज है। वहीं आरोपियों के गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक कुमार दीपा है। जो 5वें साथी समेत फरार बताया जा रहा है। पुलिस टीमें दोनों की तालाशी में लगातार जुटी हैं। गिरफ्तार तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।