Chandigarh Police में बड़ा फेरबदल, 14 DSP का किया तबादला, पढ़ें पूरी खबर

14 डीएसपी का तबादला किया गया है। सबसे चर्चित तबादला डीएसपी अभिनंदन का है।

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। 14 डीएसपी का तबादला किया गया है। सबसे चर्चित तबादला डीएसपी अभिनंदन का है। वे चंडीगढ़ उत्तर पूर्व के डीएसपी थे, लेकिन उन पर एक युवक को अवैध रूप से हिरासत में लेकर मारपीट करने का आरोप लगा था। तब से लगातार उन्हें वहां से हटाने की मांग हो रही थी। अब उन्हें डीएसपी ऑपरेशन सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनकी जगह ऑपरेशन सेल से डीएसपी जसवीर सिंह को उत्तर पूर्व डीएसपी नियुक्त किया गया है।

डीसीपी क्राइम उदय पाल सिंह को हाईकोर्ट ने सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले अमराव सिंह हाईकोर्ट की सुरक्षा देख रहे थे, उन्हें डीएसपी ट्रेनिंग लगाया गया है। इसी तरह डीएसपी जसविंदर सिंह को ट्रैफिक एवं रोड सेफ्टी से हटाकर डीएसपी साउथ लगाया गया है।

राम गोपाल को डीएसपी सीआईडी ​​से डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। दलबीर सिंह को डीसीपी साउथ से हटाकर डीएसपी सीआईडी ​​लगाया गया है। हरजीत कौर को डीएसपी ट्रैफिक के पद से हटाकर डीएसपी पीसीआर का कार्यभार दिया गया है जो पहले सुखविंदर पाल के पास था।

- विज्ञापन -

Latest News