दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में हुई बड़ी डकैती, चाेर 23 लाख नकद और गहने लेकर हुए फरार

दुकान में घुसे लुटेरों ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को बंधक बना लिया और दुकान में रखे सोने-चांदी के साथ नकदी लेकर फरार हो गए।

होशियारपुर : होशियारपुर में आज दो लुटेरों ने बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। दुकान में घुसे लुटेरों ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को बंधक बना लिया और दुकान में रखे सोने-चांदी के साथ नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी और पीड़ित के बयान के अनुसार उसने आज सुबह 8:30 बजे दुकान खोली, जिसके बाद दो मोटरसाइकिल सवार उसके पास सोना चेक करने आए और मौका पाकर उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने उसे टेप से बांध दिया और 1 किलो सोना-चांदी और 23 लाख रुपए नकद और सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए। इस बारे में बात करते हुए डीएसपी सिटी अमर नाथ ने बताया है कि इस दुकान का मालिक गांव गया हुआ है और उसके बाद दुकान के कारीगर के साथ यह लूट की वारदात हुई है। उनके अनुसार सब कुछ नोट कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सराफा बाजार में स्थित एक दुकान में सुनार का काम होता है। जहां सुबह 8 बजे हथियारबंद बदमाश दुकान में घुसे और दुकान के कर्मचारी को बंधक बनाकर 1 किलो सोने और 7 किलो चांदी के आभूषण और 23 लाख रुपए नकद लूट लिए। इतना ही नहीं लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। शहर में बड़ी लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

- विज्ञापन -

Latest News