CM Mann द्वारा सोलर पावर एग्रीमेंट को लेकर दी गई जानकारी के लिए Malvinder Kang ने किया धन्यवाद

चंडीगढ़ : सोलर पावर एग्रीमेंट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसके लिए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पुराने समझौते जो अकाली दल के समय हुए उसके मुताबिक हमे उन कम्पनियों को फिक्स चार्जिस देने ही पड़ेंगे। 2023 में हम अढाई.

चंडीगढ़ : सोलर पावर एग्रीमेंट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसके लिए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पुराने समझौते जो अकाली दल के समय हुए उसके मुताबिक हमे उन कम्पनियों को फिक्स चार्जिस देने ही पड़ेंगे। 2023 में हम अढाई रुपये के हिसाब से बिजली खरीद रहे है। जबकि 2007 में पुरानी सरकारों के समय हुए एग्रीमेंट में 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद हुई। अकाली दल और भाजपा से हमारा सवाल है कि महंगे दामो पर बिजली जो खरीदी उसका पैसा किसकी जेब में गया। अकाली दल और भाजपा हमारे इस सवाल का जवाब दें।

गोविंदवल वाले पावर प्लांट को खरीदने की पंजाब सरकार पूरी कोशिश कर रही है। जब पंजाब को बिजली की जरूरत नहीं तो पीपीए समझौते के चलते हम वह फिक्स चार्जिस क्यो दें। पंजाब में पिछले डेढ़ साल में बिजली की हाईएस्ट खपत हुई है 16000 मेगावाट, बावजूद इसके सरकार ने निर्विघ्न बिजली हर तबके को उपलब्ध करवाई। पिछले एग्रीमेंट की सरकार जांच करवा रही है कि किसने पंजाब का खजाना लुटा। हमारे सोलर एग्रीमेंट में कोई हिडन चार्जिस नहीं है कोई फिक्स चार्ज नही है। 25 साल इसी रेट पर बिजली मिलेगी।

- विज्ञापन -

Latest News