मस्जिदों और कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने के लिए मंत्री बलकार सिंह ने 14.50 लाख रुपये के चैक किये वितरित

स. बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार सभी धर्मों के लोगों और उनकी जरूरतों को पूरा कर रही है साथ ही इन कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।

करतारपुर (जालंधर): आज करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 गांवों की पंचायतों को मस्जिदों की संभाल और कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने के लिए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने 14.50 लाख रुपये के चैक बांटे। इस दौरान उनकी पत्नी हरप्रीत कौर भी उनके साथ मौजूद थी।

कैबिनेट मंत्री ने बलकार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जाति व धर्म से उपर उठकर समाज के सभी वर्गों का भलाई करने के वचनबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन गांवों में मस्जिद व कब्रिस्तान से संबंधित मुस्लिम भाइचारे द्वारा काफी से इस संबंधी मांग की जा रही थी।

स. बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार सभी धर्मों के लोगों और उनकी जरूरतों को पूरा कर रही है साथ ही इन कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।

स. बलकार सिंह ने वक्खू नंगल गांव में 4 रुपये का चैक कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने के लिए गांव की पंचायत को सौंपा। इस गांव में एक मस्जिद की संभाल के लिए 3 लाख रुपये का चैक भी पंचायत को दिया गया। उन्होंने गांव बुल्ले, पत्तर खुर्द, कुराली और मुरीदपुर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने मस्जिदों के निर्माण व संभाल के लिए क्रम अनुसार 1.50 लाख, 2.25 लाख, 2 लाख और 1.75 लाख रुपये के चैक पंचायतों को सौंपे। कैबिनेट मंत्री ने गांवों के लोगों से बातचीत की साथ ही और अधिक ग्रांटे देने की बात कही । स.बलकार सिंह ने बताया कि कम्युनिटी हाल, मस्जिदों, पंचायत घरों, धर्मशालाओं इत्यादि के निर्माण के लिए फंड जारी किए जा रहे है ताकि लोगों को अपने गांवों में सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

- विज्ञापन -

Latest News