लुधियाना स्कूल हादसे का जायजा लेने पहुंचे मंत्री Harjot Bains, कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदोवाल में लेंटर गिरने से हुए हादसे के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज विशेष तौर पर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाली शिक्षिका.

लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदोवाल में लेंटर गिरने से हुए हादसे के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज विशेष तौर पर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाली शिक्षिका के परिवार के साथ अपना दुख साझा किया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऐसी घटनाएं और न हो इसके उन्होंने मरम्मत के दौरान सभी अध्यापकों, बच्चों और अन्य मिड डे मील बनाने वाले लोगों को वहां जाने की अनुमति नहीं देने की बात कही। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक प्राकृतिक दुर्घटना है कि राजनीतिक दलों को इस दुर्घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News