चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षकों की गरिमा बहाल करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए राज्य के सरकारी स्कूलों में टीचर ऑफ द वीक अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ स्कूल की बेहतरी के लिए भी जी-जान से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन शिक्षकों का भी सम्मान करना जरूरी है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीचर ऑफ द वीक अभियान शुरू करने से प्रदेश के सभी शिक्षक इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे हमारे स्कूल और भी बेहतर बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पिछले सप्ताह के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों को दिया जायेगा।