चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पत्नी आईपीएस ज्योति यादव का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर लिखा, जन्मदिन मुबारक ज्योति…मैं तुम्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में पाकर अत्यंत धन्य हूं। हर चीज़ के लिए वाहेगुरु को धन्यवाद।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसी साल 25 मार्च को आईपीएस ज्योति यादव के साथ शादी की थी। उनकी पत्नी ज्योति यादव पंजाब पुलिस में एसपी हैं। पंजाब के मानसा में बतौर एसपी उनकी तैनाती है। पहले वह लुधियाना में ADCP भी रह चुकी हैं। ज्योति यादव का परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है।
Happy Birthday Jyoti @DrJY_IPS
I am extremely blessed to have you as my better half.
Thanks to Waheguru for everything. pic.twitter.com/plwRGiG08j
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) November 26, 2023