नाभा: विधानसभा सैशन में नाभा से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने नाभा हलके की सड़कों पर खड़े सूखे पेड़ों को काटे जाने का मुद्दा उठाया। इस मौके विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने स्पीकर के माध्यम से पंजाब के वन मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के समक्ष इस बात को रखा कि नाभा हलके के अंदर सड़कों के किनारे जो सूखे पेड़ हैं, उनसे पहले कई हादसे हो चुके हैं, उन्हें कटावाया जाए, साथ ही विधायक ने यह भी बताया कि उन पेड़ों की मियाद पूरी हो चुकी है कई तो एक तरफ झुके हुए हैं और किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है। किसी जानी नुक्सान या किसी जीव जन्तु का नुक्सान न हो इसको मुख्य रखते हुए उनकी और से सदन में इस बात को उठाया गया। साथ ही उनके स्थान पर नए पेड़ लगाने की बात भी कही।