लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नौजवानों को लेकर दी गई टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, रवनीत सिंह बिट्टू आज तक आतंकी सपनों से बाहर नहीं आए हैं, इसीलिए वह बार-बार आतंकवाद को लेकर ही बोलते रहते हैं। उनको मैं निवेदन करता हूं कि वह यह समझ ले कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है और आम आदमी पार्टी अच्छे ढंग से जानती है कि पंजाब के नौजवानों को किस तरीके से पंजाब में रखना है।