अमृतसर: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी जेलों में मोबाइल की तस्करी नहीं रुक रही है। अमृतसर सेंट्रल जेल से 18 मोबाइल और आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है। जेल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सहायक अधीक्षक प्रभदयाल सिंह की शिकायत पर इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
प्रभदयाल सिंह द्वारा दी गई शिकायत में लिखा है कि सेंट्रल जेल फतेहपुर से 18 मोबाइल फोन लावारिस मिले हैं। जिनमें से 12 बेसिक कीपैड फोन हैं, जबकि 6 टच मोबाइल हाईटेक मोबाइल हैं। इतना ही नहीं, 6 मोबाइल फोन और 48 बंडल बीड़ी भी बरामद की गई हैं। केंद्रीय जेल में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल पहुंचने के बावजूद जेल प्रशासन एक भी आरोपी की पहचान नहीं कर पाया।
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पिछले कुछ महीनों से जेलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर काफी सख्त है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के प्रयासों पर पंजाब सरकार को कई बार तलब किया है। करीब 7 महीने पहले पंजाब सरकार ने भी जेलों में फोन के इस्तेमाल को रोकने के प्रयासों की बात कही थी,
लेकिन अभी तक जेलों में धड़ल्ले से मोबाइल फोन पहुंच रहे हैं। पंजाब की जेलों में जैमर लगाने का प्रोजेक्ट काफी समय से चल रहा है। अकाली सरकार के दौरान 2013 में हाईकोर्ट में चल रहे एक केस में सरकार ने कोर्ट से वादा किया था कि जल्द ही सभी जेलों में जैमर लगा दिए जाएंगे।