Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एनजीओ की मदद से चौथे मतदाता पंजीकरण शिविर के दौरान 125 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों पंजीकरण कराया

जीरकपुर (साहिबजादा अजीत सिंह नगर): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर के पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त आशिका जैन के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियां लगातार चलाई जा रही हैं। कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों की पहचान करना। इस संबंध में जिला स्वीप टीम द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से बूथ स्तर पर गतिविधियां की जा रही हैं ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत 80% तक बढ़ सके।

आज जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) प्रो. गुरबख्शीश सिंह अंटाल और निर्वाचन तहसीलदार संजय कुमार ने सोशल लाइफ हेल्प एंड केयर फाउंडेशन के सहयोग से रिवरडेल सोसाइटी हाई ग्राउंड जीरकपुर में चौथा मतदाता पंजीकरण और मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के दौरान चुनाव से संबंधित जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) प्रो. गुरबख्शीश सिंह ने विभिन्न मोबाइल एप (वोटर हेल्पलाइन एप, दिव्यांगों के लिए सक्षम एप तथा जागरूक एवं जागरुक मतदाताओं के लिए सी विजिल एप) के बारे में जानकारी दी और बताया कि जिले में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की मदद से वरिष्ठ नागरिकों, प्रवासी श्रमिकों और विकलांग मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता और मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

डॉ। सोशल लाइफ एंड हेल्प केयर फाउंडेशन के चेयरमैन करण कमरा और बबीता ने बताया कि आज इस चौथे कैंप के दौरान 125 नए वोट या वोट शिफ्ट फॉर्म रजिस्टर किए गए। डॉ। राशि अय्यर ने बताया कि इस शिविर के दौरान रिवर डेल सोसायटी और आसपास के आवासीय क्षेत्रों के पात्र मतदाताओं ने भाग लिया, जिनके नए वोटों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के वोटों को फॉर्म नंबर 8 भरकर स्थानांतरित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष ललित भारद्वाज और उपाध्यक्ष विनोद सैनी ने जिला प्रशासन की इस पहल के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का वोट सुनिश्चित किया जाएगा और स्वयंसेवी चुनाव कर्मचारियों को भी सहयोग दिया जाएगा।

इस शिविर के दौरान मतदाता के रूप में पंजीकृत योग्य मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय द्वारा कैप, कैप एवं चाभी रिंग का भी वितरण किया गया। आज के शिविर के दौरान सोशल लाइफ हेल्प केयर फाउंडेशन के पदाधिकारी गगनदीप, कावेरी सुनीता, गगनदीप क्वात्रा, बबीता और मोहित कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई और घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में चुनाव तहसीलदार संजय कुमार तथा चुनाव कानूनगो सुरिंदर कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Exit mobile version