विज्ञापन

तहसीलों और उप-तहसीलों में 31 हजार से ज्यादा निपटाए गए मामले, 15 जनवरी को दोबारा लगेगा यह कैंप: CM मान

हम 15 जनवरी को दोबारा यह कैंप लगाएंगे।'

CM मान में सोशल मीडिया पर ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पिछले दिनों पंजाब में ट्रांसफर केसों के निपटारे के लिए तहसीलों और उप-तहसीलों में विशेष कैंप लगाए गए, जहां 31 हजार से ज्यादा मामले निपटाए गए। यह एक अच्छी पहल है और हम लोगों की सुविधा के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेंगे । हम 15 जनवरी को दोबारा यह कैंप लगाएंगे।’

Latest News