विज्ञापन

लुधियाना में मां-बेटे की हत्या… कमरे में पड़े मिले शव, बदबू आने पर चला पता

पुलिस इलाके के आसपास की सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाल कर जांच कर रही है कि महिला के घर में किन लोगों का आना-जाना था।

लुधियाना : हैबोवाल कलां के प्रेम विहार इलाके में एक घर से मां-बेटे के शव बरामद हुए है। घटना का पता तब चला जब लोगों को बदबू आने लगी। उसके बाद इलाके के लोगों ने थाना हैबोवाल पुलिस को सूचित किया। मृतकों की पहचान सोनिया (40) और कार्तिक (10) के रूप में हुई है। दोनों के चेहरे पर तेजधार हथियार के निशान मिले है।

पुलिस ने शव सिविल अस्पताल भेज दिए हैं। जगतपुरी चौकी के इंचार्ज सुख¨वदर सिंह ने बताया कि महिला तालाकशुदा थी और अपने बेटे के साथ लगभग 4 वर्ष पहले ही प्रेम विहार इलाके में रहने के लिए आई थी। बदबू आने से अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों की 2-3 दिन पहले हत्या हुई है। पुलिस इलाके के आसपास की सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाल कर जांच कर रही है कि महिला के घर में किन लोगों का आना-जाना था।

लांकि इस मामले में मोहल्ले के लोगों ने किसी व्यक्ति के आने-जाने के बारे में बताया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है। महिला के शव के पास से या घर से कोई मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन महिला के मोबाइल के बारे में पता लगाकर उसकी कॉल डिटेल को भी खंगालते हुए जांच की जा रही है। फिलहाल मृतका के मायके परिवार का पता लगाकर उनसे संपर्क कर पोस्टमार्टम की प्रक्रि या को पूरा किया जाएगा। इस मामले में अगली कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Latest News