अमृतसर: सांसद गुरजीत सिंह औजला ने लोकसभा में अमृतसर स्थित टी.बी. अस्पताल की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार उस पुराने अस्पताल की स्थिति सुधारने के लिए कुछ कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अमृतसर बार्डर एरिया में आजादी से पहले 1937 में टी.बी. अस्पताल बना था। वहां पर 100 मरीजों के रुकने का प्रावधान है। अमृतसर का टी.बी. अस्तपाल नार्दर्न इंडिया का बड़ा अस्पताल है। जहां गरीब लोग आते हैं लेकिन अस्पताल की हालत बेहद दयनीय है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार बार्डर एरिया में स्थित टी.बी. अस्पताल की स्थिती को सुधारने के लिए कुछ कदम उठा रही है। वहां के प्रोफेसर भी कम है और फेकेल्टी भी कम है। इस प्रश्न का जबाव देते हुए अनुप्रिया पटेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्नी ने कहा कि इसके बारे में उन्हें लिखकर जानकारी दें। वह रिसर्च कर लेंगे और जो भी इसकी स्ट्रेंथनिंग के लिए जरूरी कार्य होंगे वो जरुर करेंगे।