लुधियाना: जिले के गियासपुरा इलाके में जहां 11 तारीख को रात करीब तीन बजे नगर निगम के एक ट्रक ने एक दुकान में टक्कर मार दी। जिससे दुकान का शटर और मीटर टूट गया। दुकानदार इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन मुआवजा नहीं मिला इस दौरान दुकानदार पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और उसने इस संबंध में शिकायत दी है।
वही, दुकानदार ने बताया कि नगर निगम का ट्रक लापरवाही से उनकी दुकान में घुस गया जिससे उनका शटर और मीटर समेत अंदर लगा शीशा टूट गया। उन्होंने इस बारे में चौकी गैसपुरा में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे हैं ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।