Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

25 नवंबर को श्री गुरू नानक जी के प्रकाश पर्व पर निकलेगा नगर कीर्तन, रूट प्लान जारी

जालंधरः श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी 25 नवंबर को सजाए जाने वाले नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक को उचित ढंग से चलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने वैकल्पिक रूट प्लान जारी किया है। इस संबंध में जानकारी अनुसार नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ जालंधर से शुरू होगा जो एस डी कालेज,भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फतनगंज, गुरुद्वारा दीवान, अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौंक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौंक, पंज पीर चौंक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट,भगवान वाल्मीक गेट, पटेल चौंक, सब्जी मंडी चौंक, जेल चौंक, बस्ती अड्डा चौंक, भगवान वाल्मीक चौंक (ज्योति चौंक), रैनक बाजार, मिलाप चौंक गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान की तरफ यह सैंट्रल टाउन पहुंचकर समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी।

कमिश्नरेट पुलिस ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील की कि वे 25 नवंबर को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्गों और लिंक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक उचित ढंग से चलाने के लिए 25 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों का रूट डाइवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version