शाहकोट के नायब तहसीलदार संधू व उनकी टीम ने खेत में पराली को लगी आग को बुझाया

शाहकोट(राजेश): सुप्रीम कोर्ट और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के बाद बेशक जिला प्रशासन जालंधर भी अधिकारियों और पुलिस पर सख्त हो गया है, लेकिन कुछ अधिकारी इसे निजी तौर पर लेते हुए गंभीरता दिखा रहे हैं। पिछले कई दिनों से नकोदर, शाहकोट और आसपास के गांवों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर काबू.

शाहकोट(राजेश): सुप्रीम कोर्ट और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के बाद बेशक जिला प्रशासन जालंधर भी अधिकारियों और पुलिस पर सख्त हो गया है, लेकिन कुछ अधिकारी इसे निजी तौर पर लेते हुए गंभीरता दिखा रहे हैं। पिछले कई दिनों से नकोदर, शाहकोट और आसपास के गांवों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए शाहकोट के नायब तहसीलदार गुरदीप सिंह संधू अपनी टीम के साथ खुद खेतों में जाकर पराली की आग बुझा रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं किसान पराली न जलाएं।

सोमवार को तहसील शाहकोट के गांव चक बाह्मनियां के खेतों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाईं और नायब तहसीलदार संधू अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पराली जलाकर जहां उपजाऊ मिट्टी और मित्र कीटों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं इससे पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है।

 

- विज्ञापन -

Latest News