अन्नगढ़ गंदे नाले में गिरे नंदी की हुई मौत, राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत से निकाला

राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ के रेस्क्यू टीम सदस्य देव पांडे, बाबा तरसेम के साथ फायर ब्रिगेड और कॉरपोरेशन की टीम, प्रधान अशोक लद्धड़ भी पहुंच गए, लेकिन नंदी महाराज पानी में पूरी तरह डूब गए थे।

अमृतसर: राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन मेहरा को सूचना मिली की अन्नगढ़ गंदे नाले में एक नंदी महाराज गिर गए हैं। मौके पर राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ के रेस्क्यू टीम सदस्य देव पांडे, बाबा तरसेम के साथ फायर ब्रिगेड और कॉरपोरेशन की टीम, प्रधान अशोक लद्धड़ भी पहुंच गए, लेकिन नंदी महाराज पानी में पूरी तरह डूब गए थे। नंदी महाराज को बचाने के लिए महसंघ के देव पांडे अपनी जान को जोखिम में डाल कर गंदे नाले में उतरे लेकिन डेढ़ घंटे पानी में रहने के बाद नंदी महाराज बहुत मुश्किल से मिले लेकिन नंदी की पानी में डूबने से तबतक मौत हो गई थी।

राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन मेहरा ने कहा कि करीब एक साल पहले भी कॉरपोरेशन कमिश्नर को कहा गया था कि गंदे नाले और अमृतसर की नदी के किनारे वायरिंग की जाए ताकि कोई बेजुबान इनमे गिर कर न मरे, लेकिन प्रशासन की लापवाही की वजह से ये अपनी जान गंवा रहे है। सरकार जल्दी इनकी तरफ ध्यान दे ताकि इनकी जान बचाई जा सके। इसके साथ ही डॉ. रोहन ने कहा कि गौ सेस का इस्तेमाल सरकार कहां कर रही है जबकि बेजुबान रोज अपनी जान गंवा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News