विज्ञापन

SYL को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख पर Navjot Kaur Sidhu ने दिया बड़ा बयान

पटियाला : पंजाब की पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने आज पटियाला में एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे तो एसवाईएल का भोग डाल दिया गया, अब जब जमीन ही नहीं रही तो एसवाईएल कैसे बनेगी। वह आज एक.

पटियाला : पंजाब की पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने आज पटियाला में एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे तो एसवाईएल का भोग डाल दिया गया, अब जब जमीन ही नहीं रही तो एसवाईएल कैसे बनेगी। वह आज एक निजी संस्था द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता और इलाज के लिए पंजाब में शुरू किए गए अभियान में भाग लेने के लिए पटियाला आईं थी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बाल आने तक पगड़ी में नजर आएंगी Navjot Kaur Sidhu

नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के बारे में कहा कि पंजाब के अस्पतालों में डॉक्टर कैंसर के बारे में जानकारी नहीं देते, जिससे मरीज स्टेज 3 से 4 तक पहुंच जाते हैं। यह कोई नहीं जानता कि पंजाब में मैमोग्राफिक टेस्ट कहां होता है क्योंकि अगर सरकारी अस्पतालों की बात करें तो यह टेस्ट संगरूर में होता है। वहीं कल हम 9 वैन के जरिए पटियाला में हर व्यक्ति का चेकअप करेंगे. अगर हम ये परीक्षण मोबाइल वैन के माध्यम से कर सकते हैं, तो सरकारी अस्पतालों में क्यों नहीं। नवजोत कौर सिद्ध ने कहा कि जब वह सरकार में थे तो उन्होंने डॉक्टरों का कमीशन भी बंद कर दिया था क्योंकि हर सरकारी डॉक्टर बाहर से टेस्ट कराता है. यही हाल कमीशन वाली दवाओं का भी है, जिसे लेकर सरकार को सख्त रुख अपनाना चाहिए।

Latest News