विज्ञापन

परीक्षी देने जा रही 10वीं कक्षा की छात्र की चाइना डोर से कटी गर्दन

आज प्रात: 9 बजे के करीब खालसा सी.सैं. स्कूल रूपनगर की 10वीं कक्षा की छात्र के गले में चाइना डोर फंसने से गहरा कट लग गया

रूपनगर: आज प्रात: 9 बजे के करीब खालसा सी.सैं. स्कूल रूपनगर की 10वीं कक्षा की छात्र के गले में चाइना डोर फंसने से गहरा कट लग गया, जिसे उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल में ले जाया गया। छात्र गुरप्रीत कौर निवासी गांव ख्वासपुरा के पिता रुपिंदर सिंह ने बताया कि जब वह ट्यूशन पढ़ने के बाद पेपर देने के लिए स्कूल की तरफ जा रही थी तो अचानक उसके गले में चाइना डोर लिपट गई और गले पर लंबा कट लग गया। जब उसने चाइना डोर को हटाने के लिए कोशिश की तो उसके हाथों की उंगली भी कट गई। उसे दुकानदारों की सहायता से जिला अस्पताल के एमरजैंसी विभाग में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी गर्दन पर कई टांके लगे। स्कूल के प्रिंसीपल कुलविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसे पेपर देने के लिए स्कूल में भेजा गया।

Latest News