Newly Elected Panchs Administered Oath : पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों के बाद अब पंचों का शपथ समारोह 19 नवंबर को होगा। इस दौरान जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। इस संबंध में पंचायत विभाग की ओर से सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान व्यवस्थाएं सरपंचों के राज्य स्तरीय शपथ समारोह जैसी ही होंगी। हालांकि जिन जिलों में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पंचों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी। उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
जिला स्तरीय इन कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी डीसी उठाएंगे। इन समारोहों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले लुधियाना में पंजाब भर में निर्वाचित सरपंचों का शपथ समारोह आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 11 हजार सरपंचों ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया था।