कौन है हरप्रीत कौर? Moga के गांव झंडेवाला पहुंच NIA ने की पूछताछ

मोगा : एनआईए की टीम द्वारा गैंगस्टरों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के अंतर्गत बुधवार सुबह पंजाब के जिला मोगा के गांव झंडेवाला में कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मोगा के गांव झंडेवाला की हरप्रीत कौर पत्नी गुरलाब सिंह (पुराना गांव भागीबंदर, तलवंडी साबो) फेसबुक पर.

मोगा : एनआईए की टीम द्वारा गैंगस्टरों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के अंतर्गत बुधवार सुबह पंजाब के जिला मोगा के गांव झंडेवाला में कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मोगा के गांव झंडेवाला की हरप्रीत कौर पत्नी गुरलाब सिंह (पुराना गांव भागीबंदर, तलवंडी साबो) फेसबुक पर दीप सिद्धू के साथ अटैच थी, जिसके बाद दीप सिद्धू की मौत के बाद वो अमृतपाल के साथ लिंक में भी थी।

सूत्रों की मानें तो इसके संदर्भ में ही एनआईए की टीम द्वारा जिला पुलिस को साथ लेकर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल एनआईए के किसी अधिकारी या पंजाब पुलिस के किसी अधिकारी ने इस कार्यवाही की पुष्टि नहीं की है। वहीं हरप्रीत कौर के विदेश में बैठे भगेल सिंह से भी वह फोन पर बात कर चुकी है। हरप्रीत कौर ने बताया कि वह एक राइटर भी है और दीप सिद्धू के साथ फेसबुक पर अटैच थी। एनआईए की टीम ने उसका मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज उसके यहां से खंगाल कर गए हैं। वहीं हरप्रीत कौर को 24 नवंबर को चंडीगढ़ बुलाया गया है। उसने कहा की उसके बैंक खाते में कोई ट्रांसजेकन नहीं हुई है। उसने बताया की वह किसी भी गलत गतिविधि में शामिल नहीं है, उसका पति पहले ग्रंथि था और उस के नाम का ही वह पेज चलाती है।

 

- विज्ञापन -

Latest News