विज्ञापन

अब थानों में भी निकर, कपरी, कटी फटी जींस, स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स डालकर अंदर आना हुआ वर्जित

कुछ समय से देखा जा रहा है मंदिर गुरुद्वारों के बाहर पोस्टर लगाकर लिखा जा रहा है कि कोई भी मर्द और महिला निकर, कपरी, कटी फटी जींस, स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स डालकर अंदर नहीं आ सकते, ऐसा ही अब जालंधर के डिवीजन नंबर थाना कर के बाहर लिख दिया गया है कि कोई भी.

- विज्ञापन -

कुछ समय से देखा जा रहा है मंदिर गुरुद्वारों के बाहर पोस्टर लगाकर लिखा जा रहा है कि कोई भी मर्द और महिला निकर, कपरी, कटी फटी जींस, स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स डालकर अंदर नहीं आ सकते, ऐसा ही अब जालंधर के डिवीजन नंबर थाना कर के बाहर लिख दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति निकर और कपरी डालकर अंदर नहीं आ सकता।

इस बारे मे ड्यूटी ऑफिसर नारायण गौर ने कहां की यह तो हमारा बहुत पुराना रूल है, क्योंकि थाने मे महिला भी आती है और महिला स्टॉफ भी है इसलिए मर्यादा का ध्यान रखने के लिए नोटिस लगाया गया है। अगर पहन कर आता है तो उनको विनती की जाती है घर से कपड़े बदल के अंदर आये।

Latest News