लुधियाना: अब क्रिमिनल पर हर समय पुलिस की नजर है। अपराधियों की अपने परिवार वालों से हो रही बातचीत की पुलिस 24 घंटे रिकॉर्डिग व निगरानी रख रही है। इससे अपराध और अपराधियों से पुलिस को निपटने में आसानी हो रही है। यह सब लुधियाना पुलिस की टैक्नीकल स्पोर्ट यूनिट में संभव हो पा रहा है। बुधवार को पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने क्राइम ब्रांच-1 में बनी टैक्नीकल स्पोर्ट यूनिट की बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीपी के साथ डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा, एडीसीपी अमनदीप बराड़ व एसीपी राजन शर्मा व सीआईए इंचार्ज राजेश कुमार मौजूद थे। स्पोर्ट यूनिट की इस नई बिल्डिंग में लोगर सिस्टम, लोकेशन एप्पस व लोटस कंप्यूटर उपलब्ध करवाए गए हैं। ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा सके। इस यूनिट में अपराधियों की क्रिमिनल हिस्ट्री वर्ल्ड वाईड ऑनलाईन होगी।