पंजाब को अब कोयले के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजाब में कोयला अब झारखंड की पछवारा माइंस से सीधी सप्लाई होगी। हर साल में 70 लाख टन कोयला पछवाड़ा माइंस से पंजाब लाया जा सकेगा। कल 4000 टन कोयला रोपड़ थर्मल प्लांट पहुचेगा। पंजाब को पहले 2001 फिर 2015 के बाद यह माइन अलोट हुई थी।