विज्ञापन

Anita Somprakash के जन्मदिन पर समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर केक काटा और जन्मदिन की दी बधाई

फगवाड़ा: अनीता सोमप्रकाश के जन्मदिन मौके उनके समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंच केक काटकर उन्हें बधाई दी। अनीता सोमप्रकाश को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भाजपा महिला अध्यक्ष मीनू सेठी, डाक्टर साहिल कैंथ,मिताशा कैंथ,भाजपा जिला महासचिव राजीव पाहवा,मनिंदर,राजिंदर डाबरी,रीना खोसला, बलविंदर सिंह,परविंदर सिंह पिंदा,अमित शुक्ला,गगनसोनी,सोनू रावलपिंडी,लाडी पंडित,हरदीप सिंह, बल्लू वालिया,नितिन चड्ढा,नूर कैंथ.

फगवाड़ा: अनीता सोमप्रकाश के जन्मदिन मौके उनके समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंच केक काटकर उन्हें बधाई दी। अनीता सोमप्रकाश को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भाजपा महिला अध्यक्ष मीनू सेठी, डाक्टर साहिल कैंथ,मिताशा कैंथ,भाजपा जिला महासचिव राजीव पाहवा,मनिंदर,राजिंदर डाबरी,रीना खोसला, बलविंदर सिंह,परविंदर सिंह पिंदा,अमित शुक्ला,गगनसोनी,सोनू रावलपिंडी,लाडी पंडित,हरदीप सिंह, बल्लू वालिया,नितिन चड्ढा,नूर कैंथ के अलावा अन्य उपस्थित थे।

Latest News