विज्ञापन

शक के आधार पर भाई ने की बहन की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया काबू

आरोपी को मानपाल सिंह पर उसकी बहन के साथ अवैध संबंध होने का शक था।

मोगा: जिले के बाघा पुराना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। दरअसल मामला गांव वैरोके का है जहां ममपाल सिंह नाम के एक शख्स ने अपनी बहन वीरपाल कौर की हत्या कर दी। आरोपी को मानपाल सिंह पर उसकी बहन के साथ अवैध संबंध होने का शक था। आरोपी ने इस वारदात को अपनी दादी के सामने अंजाम दिया।

मृतक की दादी रानी कौर ने पुलिस को बताया कि ममपाल सिंह अपनी बहन वीरपाल कौर के साथ उनके पास वैरोके गांव में रहता था। ममपाल सिंह को अपनी बहन पर शक था और कल जब वीरपाल कौर घर आई तो दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्से में आकर ममपाल सिंह ने अपनी बहन वीरपाल कौर की हत्या कर दी।

मृतक की दादी के मुताबिक इसके बाद ममपाल सिंह ने हमें डराकर चुप करा दिया और चादर से खून साफ ​​करने के बाद मृतक वीरपाल के सिर पर रूमाल बांध दिया और उसे दूसरे कमरे में सिर के बल लिटा कर चला गया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी जोरा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वेरोके गांव में वीरजोत कौर नाम की लड़की की हत्या कर दी गई है। दादी के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest News