कपूरथला: फगवाड़ा में लूटपाट की वारदातों से फगवाड़ा निवासी काफी घबराए हुए हैं। आए दिन बेखौफ लुटेरे शहर में किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिससे शहरवासियों में डर और दहशत का माहौल है। अब ताजा मामला फगवाड़ा शहर के इलाके गुरु हरगोबिंद नगर में देखने को मिला जब शनिवार को एक बार फिर दिन दिहाड़े लुटेरों ने एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार गुरु हरगोबिंद नगर के सेठी मेडिकोज में दोपहर लगभग 3:30 – 4:00 बजे परमिंदर कौर सेठी दुकान में मौजूद थी तो एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने एक ट्यूब की मांग की, जब परमिंदर कौर ट्यूब लेने के लिए दुकान के अंदर गई तो बेखौफ लुटेरों ने उसकी दुकान में घुसकर अंदर रखा सारा कैश लूट लिया और वहां से फरार हो गए। नौजवान उनकी दुकान का गल्ला ही उठाकर फरार हो गए। परमिंदर कौर सेठी के अनुसार उनके गल्ले में आज दिन भर की सेल के पैसे थे। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह व थाना सिटी के एसएचओ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी फगवाड़ा शहर के गुरु हरगोबिंद नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर को बेखौफ लुटेरों ने निशाना बनाया था व पिस्तौल की नोक पर उक्त दुकानदार से हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए थे।