भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती की चुनाव परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदनों की मांग

17 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक करवाई जा सकती है आनलाइन रजिस्ट्रेशन

जालंधर (पंकज) : जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना, अंबाला यूनिट द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु-2025 इनटेक के लिए लड़के एवं लड़कियों की भर्ती की जानी है, जिसकी चुनाव परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदनों की मांग की गई है।

डिप्टी डायरैक्टर ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए आनलाइन फार्म 17 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से 6 फरवरी 2024 को रात 11 बजे तक भरे जा सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय वायुसेना में शामिल होने के इच्छुक लड़के-लड़कियों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 (दोनों तिथियां) में होना चाहिए। केवल अविवाहित लड़के-लड़कियां ही आवेदन कर सकते है।

उन्होंने कहा कि आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट/10+2 या केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से गणित, फिजीक्स और अंग्रेजी के साथ के साथ केंद्र स्टेट और केंद्रशासित प्रदेश से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% फीसदी के साथ पास हो अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो और तीन साल इंजीनियरिंग (मकैनिकल, इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रोनिक्स, आटो मोबाईल, कप्यूटर साईंस, इंस्ट्ररूमैंटेशन टैक्नालाजी, इनफोरमेशन टैक्नालाजी का केंद्र स्टेट या यू.टी. से मान्यता प्राप्त पालिटैक्निक संस्थान से डिप्लोमा 50% अंकों और इग्लिंश में कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ पास किया हो।

उन्होंने बताया कि बिना साईंस विषय वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।
डिप्टी डायरैक्टर ने कहा कि भारतीय वायु सेना भर्ती के लिए अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, मैडीकल मानदंड, शर्तें, आनलाइन आवेदन निर्देश और अग्निवीर वायु के लिए रजिस्ट्रेशन जानकारी वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त की जा सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News