विज्ञापन

सेवा केंद्र में फीस का ऑनलाइन भुगतान हुआ बंद

पंजाब सरकार की तरफ से लोंगो को राहत देने के लिए सेवा केंद्र खोले गए

अमृतसर: पंजाब सरकार की तरफ से लोंगो को राहत देने के लिए सेवा केंद्र खोले गए है,परंतु उनमें आनलाइंन पैमेट नही हो रही। लोंगो को कैश फीस कटवानी पड़ रही है। जिससे लोंगो को काफी मुशकिलो का सामना करना पड़ रहा है,क्योकि आज कल ज्यादतर लोंग डिजीटल पैमेट का इस्तेमाल करते है। शरीफपूरा निवासी धरमिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी का बर्थ सैटीफिकेट बनाने के लिए जहाजगढ़ स्थित सेवा केंद्र में अपडेट करवाने के लिए गए थे। इस दौरान उनसे 50 रूपए की एक फीस व 80 रूपए की अल्ग फीस लगी।

जब उन्होनें आनलाइंन पैमेट करनी चाहिए तो उन्होनें कहा कि यह पैमेट आनलाइंन नही हो सकती। जिससे के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। जब उनसे पुछा गया तो सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि बैंक के साथ कोई विवाद चल रहा है। जिसके कारण आनलाइंन पैमेट लेनी बंद हुई है। हुसैनपूरा निवासी तान्या शर्मा ने बताया कि वह सेवा केंद्र में एफिडवेट बनाने के लिए गई थी। इस दौरान जब उसने फीस अपने मोबाईल फोन से आनलाइंन देनी चाही तो सेवा केंद्र में बैठे आप्रेटर ने बताया कि वह फीस आनलाइंन नही अदा कर सकते। उन्हें कैश देनी पड़ेगी।

उन्होनें कहा कि एक तरफ सरकार सभी कुछ डिजीटल करना चाहती है। वही उनके सेवा केंद्र ही अब तक डिजीटल नही हो पाए। सरकार को चाहिए कि वह इस तरफ ध्यान दे। इस बाबत सेवा केंद्र के डीएम निरवैर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की,उनसे संपर्क नही हो सका। वही इस बाबत आप के पंजाब उपप्रधान व विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के राजनीतिक सलाहकार सरबजीत सिंह गुमटाला ने कहा कि सेवा केंद्र पर आनलाइंन पैमेट कटनी चाहिए। अगर ऐसा नही हो रहा तो वह इस बाबत प्रशासन से बातचीत करेगे, ताकि लोंगो को मुशकिल का सामना न करना पड़े।

Latest News