फिरोजपुर में गुंडागर्दी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। अब तो ऐसा लग रहा है कि लोगों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं रहा है। इसी लिए लोग शरेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। ताजा मामला फिरोजपुर के जीरा विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। जहां कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया और गाड़ी की तोड़फोड़ की गई जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।