गुरदासपुर में माल पटवारी 91,000 रुपए लेते गिरफ्तार

गुरदासपुर : विजीलैंस ब्यूरो ने डेरा बाबा नानक के पुराना वाहला में तैनात माल पटवारी सतिंदरपाल सिंह को 91,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजीलैंस के प्रवक्ता ने बताया कि माल पटवारी को इकबाल सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन में.

गुरदासपुर : विजीलैंस ब्यूरो ने डेरा बाबा नानक के पुराना वाहला में तैनात माल पटवारी सतिंदरपाल सिंह को 91,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजीलैंस के प्रवक्ता ने बताया कि माल पटवारी को इकबाल सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्त्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी ने उसकी और उसके बेटे की जमीन का इंतकाल करने के बदले में 3 किस्तों में 61000 रुपए, 20000 रुपए और 10000 रुपए लिए थे। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम को लेकर पटवारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की थी। जिसे, सबूत के तौर पर विजीलैंस को सौंप दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस रेंज अमृतसर ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी माल कर्मचारी को रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News