गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की लोगों ने जमकर की पिटाई, रिवॉल्वर भी छीनी

क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचती है और गगन को गिरफ्तार कर लेती है और उसके पास से 32 बोर की एक रिवॉल्वर भी बरामद की जाती है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर गगनदीप उर्फ ​​गगन को बीती रात सेक्टर 36 की मार्केट में लोगों ने जमकर पीटा और उसकी रिवॉल्वर भी छीन ली। चंडीगढ़ की क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर पहुंचकर गगन को गिरफ्तार कर लिया। गगन की बाजार में कुछ छात्रों से बहस हो जाती थी, जिसके बाद वह पहले उन्हें बताता था कि मैं जालंधर का पुलिसकर्मी हूं, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसकी पिटाई की जाती है और इसकी रिवॉल्वर भी छीन ली जाती है, जिसके बाद मामले की जानकारी चंडीगढ़ की क्राइम ब्रांच को दी जाती है. क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचती है और गगन को गिरफ्तार कर लेती है और उसके पास से 32 बोर की एक रिवॉल्वर भी बरामद की जाती है। आपको बता दें कि गगन ही वह शख्स है जिसने मई 2017 में स्केटरी के पास मीत बाउंसर की हत्या की थी। मीत बाउंसर अपनी मां के साथ माथा टेककर लौट रहा था तो गगन ने लाडी और मनीष नाम के दो शूटर भेजे, जिन्होंने छह गोलियां मारकर मीत बाउंसर की हत्या कर दी। उस वक्त गगन जेल में था और जेल से ही उसने बाउंसर की हत्या की साजिश रची थी. गगन को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया जाता है और उसके खिलाफ पहले से ही लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके पिता पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं और उसके पास से जो रिवॉल्वर बरामद हुई है, पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह रिवॉल्वर उसी की है। रिवॉल्वर पंजाब के एक राजनीतिक दल के नेता के बेटे का बताया जा रहा है लेकिन दैनिक सवेरा इसकी पुष्टि नहीं करता है।

- विज्ञापन -

Latest News