विज्ञापन

शिवसेना नेता के घर के बाहर फेंका पेट्रोल बम…CCTV वीडियाे आई सामने

Shiv Sena Leader Petrol Bomb : पंजाब के लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में शनिवार तड़के शिवसेना (हिंद) के एक नेता के आवास पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंका। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी हैं। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों को शिवसेना (हिंद) की सिख.

- विज्ञापन -

Shiv Sena Leader Petrol Bomb : पंजाब के लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में शनिवार तड़के शिवसेना (हिंद) के एक नेता के आवास पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंका। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी हैं। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों को शिवसेना (हिंद) की सिख इकाई के नेता हरजोत सिंह खुराना के घर की ओर ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल फेंकते देखा जा सकता है। पहले तीनों एक बाइक पर सवार होकर खुराना के घर बाहर खड़े होते हैं और फिर इधर-उधर मुआयना कर एक बाइक से उतरता है। इसके बाद वह घर की ओर पेट्रोल बम जलाकर फेंकता है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन बाइस से भाग निकलते हैं।

यह घटना यहां चंदर नगर इलाके में शिवसेना (भारती) के नेता योगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने के करीब पखवाड़े भर बाद हुई है।शनिवार को खुराना ने पेट्रोल बम विस्फोट की आवाज को दिवाली के पटाखों की आवाज समझकर खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि इस हमले में पड़ोसी की कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शुभम अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News