Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्लौर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात का उल्लंघन कर रहे लोगों पर की कार्रवाई, नाके के दौरान काटे चालान

फिल्लौर: सब डिवीजन फिल्लौर इंस्पेक्टर केवल सिंह ने आज यातायात उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए लुधियाना के रास्ते पर फिल्लौर पुल के नीचे एक बैरिकेड लगाया। इंस्पेक्टर केवल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज यातायात का उल्लंघन कर रहे युवकों को रोका गया और उनके चालान काटे गए। साथ ही चेकिंग के दौरान ट्रिपिंग करने वालों को रोककर चालान काटे जा रहे हैं और बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटाखे चलाने वालों के मोटरसाइकिल बैज और मोटे चालान काटे जा रहे हैं।

वहीं, चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों को घेरकर चेकिंग की जा रही है, जिसमें कई युवकों के बैकग्राउंड की जांच के दौरान पता चला है कि उनका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही दो-दो चोरी के पर्चों के साथ मिल रहा है। इस तरह चेकिंग के दौरान चोरी और लूट की घटनाओं को दबाया जा रहा है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस परिवार के सभी सदस्यों से अपील करती है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें,अन्यथा माता-पिता को जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Exit mobile version