फिल्लौर के आढ़ती को 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए आया कॉल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने आढ़ती को धमकाते हुए कहा, "लॉरेंस भाई का मैसेज है तुम्हारे पास, हम 6 महीने से रेकी कर रहे हैं।

जालंधर: पंजाब के जालंधर में फिल्लौर के एक आढ़ती को 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए कॉल आया। व्यापारी ने मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और जालंधर ग्रामीण डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह से की है। पीड़ित व्यापारी को दुबई के एक फोन नंबर से कॉल आया था। आरोपी ने आढ़ती को धमकाते हुए कहा, “लॉरेंस भाई का मैसेज है तुम्हारे पास, हम 6 महीने से रेकी कर रहे हैं। पिस्तौल की गोली पर तुम्हारा नाम लिखा है। 25 लाख रुपए तैयार रखना।

अंत में उक्त युवक ने राम राम कहा और फोन काट दिया।” कॉल पाने वाले आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि सैफाबाद में उनकी बर्फ की फैक्ट्री है, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज है और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़ती है। फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी। सचिन ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 21 जुलाई को वह गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्टरी में था, तभी शाम करीब 4 बजे उसके पास एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई।

उसने यहां तक ​​कहा कि नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी। कारोबारी अग्रवाल ने बताया कि वह किसी कारण से तीन बार फोन नहीं उठा सका। लेकिन जब चौथी बार 4:11 बजे फोन बजा तो उसने फोन उठाया। कॉल करने वाले ने कहा- “आप सचिन अग्रवाल हैं, लॉरेंस बिश्नोई ने 25 लाख रुपये तैयार रखने का मैसेज भेजा है। हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। हमें आपके बारे में सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्टरी है और हाईवे पर कांटा है।

आपको ज्यादा होशियार बनने की जरूरत नहीं है, बुलेट आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपये तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम कह देना और फोन काट देना।” पीड़ित कारोबारी ने सोमवार को फिल्लौर थाने की पुलिस को मामले की शिकायत दी थी। मंगलवार को उक्त कमीशन एजेंट ने डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि घटना की शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

- विज्ञापन -

Latest News