बठिंडा: जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से भारी मात्र में नशीले पदार्थों के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने सेंट्रल जेल में बंद दो लोगों से दो ग्राम हेरोइन बरामद की है। कैनाल कालोनी थाने की पुलिस ने न्यू कलगीधर गुरुद्वारा साहिब के पास एक पुरुष व महिला को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान बठिंडा के अमरपुरा बस्ती वासी रविंदर सिंह और निशा के रूप में हुई है। बठिंडा सदर थाना पुलिस ने भी नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सहायक थानेदार राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने गांव जस्सी पौवाली के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस पार्टी ने आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गांव जस्सी पौवाली वासी बलकरण सिंह के रूप में हुई है। तलवंडी साबो थाने की पुलिस ने हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव माहीनंगल वासी हरिंदर सिंह व जगदीप सिंह के रूप में हुई है। थाना तलवंडी साबो की पुलिस ने दोनों को गांव भागीवांदर के पास से गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में रामा मंडी पुलिस ने भारी मात्र में नशीली गोलियां व प्रतिबंधित कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने गांव जजल में छापेमारी कर रौनक सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 3550 नशीली गोलियां और 750 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने रौनक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मनदीप सिंह की तलाश जारी है। थाना रामा की पुलिस ने 60 नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सुखलधी में एक व्यक्ति गोलियां बेच रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुखलधी वासी हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया।