विज्ञापन

पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए ऑप्रेशन सील-10 चलाया

पठानकोट: युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को पठानकोट जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऑप्रेशन सील-10 चलाया गया। इस ऑप्रेशन की डीएसपी सिटी सुमीर सिंह मान ने खुद इसकी कमान संभाली। ऑप्रेशन सील के दौरान जिला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इंटर.

- विज्ञापन -

पठानकोट: युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को पठानकोट जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऑप्रेशन सील-10 चलाया गया। इस ऑप्रेशन की डीएसपी सिटी सुमीर सिंह मान ने खुद इसकी कमान संभाली। ऑप्रेशन सील के दौरान जिला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इंटर जिले के 8 जगहों पर नाके लगाकर विशेष जांच की। डीएसपी मान ने कहा कि पंजाब सरकार तथा डीजीपी गौरव यादव के आदेशानुसार एसएसपी दलजिंद्र सिंह ढिल्लों के निदेशरें पर ऑप्रेशन सील-10 के तहत आठ पुलिस नाकों पर वाहनों को चैक किया गया। इनमें तीन इंटर सिटी, तीन रूरल तथा दो नाके धार इलाके में लगाए गए। उन्होंने बताया कि जिले में नशे की आपूर्ति और बिक्री को रोकने के लिए नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी अभियान, मैडीकल दुकानों की जांच भी की जा रही है। इसी तरह अभियान संपर्क के तहत भी लोगों से संपर्क कर उन्हें नशे के खतरे और अपराधियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Latest News