शेयर वाइस प्रॉपर्टी को लेकर निकाली जन चेतना रैली , राजनीतिज्ञों संग, सभी एसोसिएशन ने लिया भाग

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन चंडीगढ़, और चंडीगढ़ के विभिन्न अन्य रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन साथ मिलकर “कार एंड बाइक रैली” सेक्टर 34 चंडीगढ़ से 33, 32, मार्किट से ,29, 30 , 28,27,19, 18 , बस स्टैंड चौक, 20 ,21 ,22 , 23 , 24 , 38, 37, 36 ,35 होते हुए 34.

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन चंडीगढ़, और चंडीगढ़ के विभिन्न अन्य रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन साथ मिलकर “कार एंड बाइक रैली” सेक्टर 34 चंडीगढ़ से 33, 32, मार्किट से ,29, 30 , 28,27,19, 18 , बस स्टैंड चौक, 20 ,21 ,22 , 23 , 24 , 38, 37, 36 ,35 होते हुए 34 में ही सम्पन्न हुई , जानकारी देते हुए कमल गुप्ता , जतिंदर सिंह , गौरव व अन्य साथियों ने कहां की साल भर से 500 करोड रुपए के सौदे रुके हुए हैं व सारा शहर परेशानी झेल रहा है लेकिन प्रशासन के कानों पर जूँ भी नहीं रेंग रही है , लेकिन हमारा कारवां नहीं रुकेगा जब तक प्रशासन शेयर वाइस रजिस्ट्री नहीं शुरू होती, हम संघर्षरत रहेंगे।

संगठन के पदाधिकारी ने शहरवासियों से अपील है की इस संघर्ष में सभी मिलकर साथ चले। आज की रैली में कांग्रेस के दिग्गज पवन कुमार बंसल सहित एच एस लकी सहित आम आदमी पार्टी ,कांग्रेस के कई पार्षद भी नजर आए ।

- विज्ञापन -

Latest News