Punjab By-Election Result : पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। मतगणना केंद्रों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवान व अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ‘सिबिन सी’ ने बताया कि विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव में इस बार कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक केंद्र बनाया गया है।
Live –
डेरा बाबा नानक से आप उम्मीदवार गुरदीप सिहं रंधावा विजयी घोषित
पंजाब की डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने अपने निकटतम प्रतिदद्धंदी कांग्रेस के उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा को 5699 मतों के अंतर से हराया। गुरदीप सिंह रंधावा को 59104 मत मिले जबकि जतिंदर कौर रंधावा को 53405 मत मिले। कांग्रेस ने गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया। वर्ष 2022 के चुनावों में कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 52,555 वोट हासिल करके जीत हासिल की थी, जबकि शिअद के रवि करण कहलों 52,089 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे थे।
– पंजाब में AAP ने लहराया जीत का परचम, 3 सीटाें पर जमाया कब्जा, Congress के झोली में आई 1 सीट
– आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक उपचुनाव जीत लिया है। आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी को हराया हैं।
–चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के इशांक चब्बेवाल जीत गए हैं।
-चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से Ishank Chabbewal 24070 वोटों के साथ आगे चल रहे हैंं।
-डेरा बाबा नानक सीट से आप उम्मीदवार Gurdeep Singh Randhawa 3992 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-बरनाला से कांग्रेस प्रत्याशी Kala Dhilon 3304 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-गिद्दड़बाहा से Dimpy Dhilon 7974 वोटों से आगे चल रहे हैं।
–AAP पार्टी में खुशी की लहर, 3 सीटों पर आगे, Congress 1 पर आगे
15वें राउंड के बाद डेरा बाबा नानक में वोटिंग
गुरदीप सिंह (AAP)- 50999
जतिंदर कौर रंधावा (Congress) – 46523
रविकरण (BJP)- 5822
10वें राउंड के बाद बरनाला में वोटिंग
कुलदीप सिंह (कांग्रेस)- 17,663
हरेंद्र धालीवाल (आप)- 14,395
केवल ढिल्लों (बीजेपी)- 13,463
14वें राउंड के बाद डेरा बाबा नानक में वोटिंग
गुरदीप सिंह (आप)- 47912
जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस) – 43920
रविकरण (बीजेपी)- 5559
5वें राउंड के बाद गिद्दड़बाहा में वोटिंग
हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (आप) – 27901
अमृता वड़िंग (कांग्रेस) – 19927
मनप्रीत सिंह बादल (बीजेपी)- 5706
सुखराज सिंह नियामीवाला (अकाली दल अमृतसर)- 280
10वें राउंड के बाद चब्बेवाल में वोटिंग
आप – 37713
कांग्रेस – 16740
भाजपा – 4791
13वें राउंड के बाद डेरा बाबा नानक में वोटिंग
गुरदीप सिंह (आप)-44004
जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस) – 41127
रविकरण (बीजेपी)- 5273
12वें राउंड के बाद डेरा बाबा नानक में वोटिंग
गुरदीप सिंह (आप)-40633
जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस) – 38640
रविकरण (बीजेपी)- 4928
– डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में AAP ने बनाई बढ़त
बरनाला में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 2750 वोटों से आगे
हरेंद्र धालीवाल (आप) – 10902
काला ढिल्लों (कांग्रेस) – 13851
केवल ढिल्लों (बीजेपी) – 11101
गुरदीप बाठ (आजाद) – 9071
गोविंद सिंह (शिरोमणि अकाली दल अमृतसर) -3692
10वें राउंड के बाद डेरा बाबा नानक में वोटिंग
गुरदीप सिंह (आप)-33574
जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस) – 32383
रविकरण (बीजेपी)- 4089
– गिदड़बाहा में आप उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों कांग्रेस से आगे चल रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि इस का सेहरा पार्टी वर्करों की मेहनत को जाता है।
9वें राउंड के बाद डेरा बाबा नानक में वोटिंग
गुरदीप सिंह (आप)-30420
जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस) – 29915
रविकरण (बीजेपी)- 3609
चौथे राउंड के बाद बरनाला में वोटिंग
हरेंद्र धालीवाल (आप)- 6008
काला ढिल्लों (कांग्रेस)- 6368
केवल ढिल्लों (बीजेपी)- 4772
तीन राउंड के बाद गिद्दड़बाहा में वोटिंग
आप : 5874
कांग्रेस : 3601
भाजपा : 1000
पांच राउंड के बाद चब्बेवाल में वोटिंग
आप 18330
कांग्रेस 9822
भाजपा 2055
-चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के इशांक चब्बेवाल 7,578 वोटों के साथ आगे चल रहे है। कांग्रेस के रणजीत कुमार 4,270 वोटों के साथ दुसरे नम्बर पर है। भाजपा के सोहन सिंह ठंडल को 1000 मिले है।
-बरनाला से आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल आगे चल रहे है। यहाँ AAP को 5,100 कांग्रेस को 4,839 भाजपा को 3,037 वोट मिले है।
-गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डिम्पी ढिल्लों आगे चल रहे है। यहाँ आम आदमी पार्टी को 5,536 कांग्रेस को 4,492, भाजपा को 1,015 और नोटा का बटन 73 लोगो ने दबाया है।
-डेरा बाबा नानक से कांग्रेसी उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही है। कांग्रेस को 10,416 , आम आदमी पार्टी को 9,967 और भाजपा को 1,433 वोट मिले है।
-विरोधियों को पछाड़ इशांक चब्बेवाल 4290 वोटों से आगे
-पहले रुझानों में बरनाला से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल बरनाला से 634 वोटों आगे निकले।
-चब्बेवाल से भी आम आदमी पार्टी के लिए रहत भी खबर। उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल आगे
-डेरा बाबा नानक से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा आगे।
-पहले रुझानों में गिदड़बाहा से आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों आगे चल रहे है।
क्षेत्रवार जानकारी-
सिबिन सी ने बताया कि ‘विधानसभा क्षेत्र 10-डेरा बाबा नानक’ में 11 उम्मीदवारों ने भाग लिया और यहां 64.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती सुखजिंद्र ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग विंग, हरदोचन्नी रोड, गुरदासपुर में 18 राउंड में की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि ‘विधानसभा क्षेत्र 44-चब्बेवाल’ (एससी) में कुल 6 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था और यहां वोटों की गिनती जिम हॉल, शिक्षा ब्लॉक, रयात और बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़ रोड, होशियारपुर में 15 राउंड में की जाएगी। चब्बेवाल सीट पर कुल 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी तरह, ‘विधानसभा क्षेत्र 84-गिद्दड़बाहा’ में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां कुल 81.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) भारू रोड, गिद्दड़बाहा में 13 राउंड में की जाएगी।
सिबिन सी ने बताया कि ‘विधानसभा क्षेत्र 103-बरनाला’ में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। इस निर्वाचन क्षेत्र में 56.34 प्रतिशत मतदान हुआ। बरनाला निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतों की गिनती एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में की जाएगी।