PUNJAB: सीएम मान सभी जिलों के एसएसपी के साथ आज करेंगे बैठक

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान आज राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर होगी। इसमें नशे के खिलाफ जंग समेत कई मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान सभी जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा.

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान आज राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर होगी। इसमें नशे के खिलाफ जंग समेत कई मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान सभी जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। हालांकि सीएम पहले ही साफ आदेश दे चुके हैं कि पुलिस को अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतना होगा। सीएम भगवंत मान करीब तीन महीने बाद सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भी बैठक की थी। हालांकि यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि सीएम ने चुनाव के चलते पूरे राज्य का दौरा किया है। साथ ही सीएम को पुलिस को लेकर कई सुझाव और शिकायतें भी मिली हैं। ऐसे में इस बैठक में उन बातों पर चर्चा की जाएगी। सीएम ने सोमवार को डीसी के साथ बैठक में साफ कर दिया है कि अगर किसी भी स्तर पर अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मिलती है तो जिलों के डीसी और एसएसपी से जवाब मांगा जाएगा।

अधिकारियों को दफ्तरों में बैठने के दिए आदेश

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सीएम ने डीजीपी गौरव यादव के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। इसमें उन्होंने पुलिस को लोगों से जुड़ने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तय हुआ कि पुलिस कर्मचारी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने दफ्तरों में बैठेंगे। लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उक्त आदेशों पर अमल किया गया।

वहीं, विभाग ने दावा किया कि पुलिस के प्रयास सफल रहे हैं। करीब चालीस हजार शिकायतों का समाधान किया गया है। ये आदेश एसएचओ स्तर से लेकर डीजीपी कार्यालय तक जारी किए गए थे।

- विज्ञापन -

Latest News