चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, यूटी, चंडीगढ़, श्री बनवारी लाल पुरोहित ने श्री गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में महान संत की स्तुति करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी एक महान समाज सुधारक और शांति, प्रेम व भाईचारे के दूत थे। उन्होंने भेदभाव की कुरीति को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया और दलितों के हितों का हमेशा समर्थन किया।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘आइए, हम इस महान आध्यात्मिक गुरू की जयंती पर, उनकी शिक्षाओं का पालन करें तथा मानवता और सामाजिक समानता के गुणों को मजबूत करने का प्रयास करें।’’