विज्ञापन

Punjab : अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, एक करोड़ की नकदी बरामद

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि आरोपी विदेश में रह रहे दो मादक पदार्थ तस्करों के लिए काम कर.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि आरोपी विदेश में रह रहे दो मादक पदार्थ तस्करों के लिए काम कर रहे थे। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से मादक पदार्थ से जुड़ी एक करोड़ रुपये की राशि भी बरामद की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्करों-गुरजंट सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह उर्फ सनी दयाल के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।’’

 

यादव ने बताया कि अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने संगठित अपराध गिरोह चलाने के आरोप में विदेशी आकाओं और उनके दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों के पास से मादक पदार्थ से संबंधित 1.07 करोड़ रुपये , पैसा गिनने की एक मशीन, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।’’

- विज्ञापन -
Image

Latest News